मेनिफेस्टो 2029 गरीब आदमी पार्टी
मेरे प्यारे देशवासियों मेरे पास फार्मूला है इस देश की हर समस्या के जड़ से समाधान का इस देश से गरीबी हटाने का और भारत को फिर से एक बार सोने की चिड़िया बनाने का
लेकिन यह काम मैं इस देश का प्रधानमंत्री बन कर ही कर सकता हूं वह भी ऐसा प्रधानमंत्री जिसको आपने पूर्ण ताकत दी हो 2024 लोकसभा चुनाव को लक्ष्य मानकर पूरे देश में अगर आप गरीब आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को अपना वोट देते हैं और कम से कम 350 से 400 सीटों तक जिता कर अगर मुझे प्रधानमंत्री बनाते हैं तो मैं देश के लिए ऐसे कार्य करूंगा जैसा आज तक देश के किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया देश के लिए इस देश के सिस्टम को बदलना है संविधान को भी बदलना है तो प्रधानमंत्री का सशक्त होना बहुत जरूरी है किसी मिली जुली सरकार का प्रधानमंत्री बन कर ऐसा कर पाना संभव नहीं है पिछले 10 सालों से देश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार थी लेकिन देश का क्या हाल है आप सभी जानते हैं क्योंकि इसके लिए साफ विजन और सही नियत की जरूरत होती है खैर अन्य पार्टियों के बारे में मैं क्या ही बात करूं कहने को बहुत कुछ है आप सभी जानते हैं यहां मैं अपनी बात करूंगा कि अगर मुझे आपका समर्थन और आशीर्वाद मिलता है तो मैं किस तरह के कार्य करूंगा जिसमें से कुछ कार्य निम्नलिखित हैं यह मेरा देश की जनता के लिए वचन पत्र है
- मैं इस देश से राज्यसभा हमेशा के लिए समाप्त कर दूंगा क्योंकि मेरी नजर में यह राजनीति में घुसने का चोर दरवाजा है और जनता द्वारा चुनी हुई सरकार के फैसलों में टांग अड़ाने का काम करती है
- गरीबों के नाम पर चलाई जा रही तमाम सरकारी योजनाओं को समाप्त कर दूंगा यहां तक कि राशन वितरण प्रणाली भी क्योंकि इनमें बहुत ही अधिक भ्रष्टाचार है और इन को समाप्त किए बिना इस भ्रष्टाचार को रोकना बड़ा कठिन
- देश के पूर्व और वर्तमान नेताओं को मिलने वाली सुविधाएं गाड़ी वेतन सुरक्षा पेंशन आवास यह सब मैं समाप्त कर दूंगा कुछ दिनों तक प्रधानमंत्री को ही सुरक्षा मिलेगी धीरे-धीरे उसमें भी कटौती कर दी जाएगी
- नेताओं को आवास देने के लिए एक मल्टी स्टोरी सोसाइटी बनाई जाएगी उसी में सबको एक-एक फ्लैट दिया जाएगा और उस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की सुरक्षा बहुत ही कम सुरक्षाकर्मियों से हो सकेगी किसी भी नेता को अलग-अलग सुरक्षा गार्ड नहीं उपलब्ध कराए जाएंगे
- नेताओं के बड़े-बड़े आवासों को खाली करने से जो जगह मिलेगी उसमें तुरंत स्कूल अस्पताल और कॉलेज खोल दिए जाएंगे
- इस तरह से दिल्ली जैसे राज्य में 15 दिन के अंदर कम से कम 1000 स्कूल कॉलेज और अस्पताल खोल दिए जाएंगे और यह कार्य इसी तर्ज पर पूरे देश में होगा
- पूरे देश में एक ही जैसी शिक्षा पद्धति होगी छोटे बच्चों के स्कूलों में क्लास वन से लेकर क्लास 10 तक हर स्कूल की एक जैसी किताबें होंगी कोई भी प्राइवेट स्कूल अपनी अलग किताबें नहीं रख सकता ताकि किताबों की बर्बादी भी ना हो और जब बच्चा क्लास पास कर ले तो उसकी किताबें किसी दूसरे बच्चे के काम में अगले साल आ जाएं
- देश में शिक्षा और स्वास्थ्य एकदम फ्री होगा यह देश की जनता का मूलभूत अधिकार है और इसके उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकार की है सरकार हर व्यक्ति का हेल्थ इंश्योरेंस कराएगी और उसका प्रीमियम स्वयं देगी देश के हर प्राइवेट स्कूल को सरकारी कर दिया जाएगा सरकार उसे अपने हाथों में लेगी और उसको बेहतर तरीके से चलाएगी
- देश से कुछ टैक्सों को हमेशा के लिए समाप्त किया जाएगा जैसे मनोरंजन टैक्स रोड टैक्स टोल टैक्स हाउस टैक्स इत्यादि
- देश की न्याय व्यवस्था में सुधार किया जाएगा वकीलों की मोटी मोटी फीस पर लगाम लगाई जाएगी न्यायालयों की संख्या बढ़ाई जाएगी और देश से तमाम ऐसे कानूनों को समाप्त किया जाएगा जिनका किसी न किसी रूप में गलत फायदा उठाया जाता है चाहे वह महिलाओं के लिए स्पेशल कानून हो या किसी जाति व्यवस्था के लिए पूरे देश में हर नागरिक के लिए एक ही कानून होगा
- देश के डॉक्टर जो प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं और अपने घरों में क्लीनिक खोले हैं और मरीजों को देखने की फीस जो भी डॉ ₹200 से अधिक लेता है उसको रोका जाएगा
- नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं में असमानता को समाप्त कर दिया जाएगा बिजली पानी सड़क पूरे देश में एक जैसी होगी चाहे गांव हो या शहर वीआईपी इलाका हो या किसी गरीब की कालोनी जिस क्वालिटी की सड़क का निर्माण एक कॉलोनी के अंदर होगा उसी तरह की सड़क का निर्माण दिल्ली के राजपथ पर होगा
- देश में बिजली के उत्पादन के लिए परमाणु शक्ति का उपयोग किया जाएगा कोयले से बिजली बनाना बंद होगा इस तरह से बिजली का उत्पादन 1000 गुना तक बढ़ाया जाएगा और बिजली पूरे देश में बहुत ही सस्ती कर दी जाएगी
- देश में एनजीओ को मिलने वाली सरकारी मदद बिल्कुल समाप्त कर दी जाएगी किसी भी एनजीओ को सरकारी धन नहीं दिया जाएगा
- देश के 6 लोगों के एक एवरेज परिवार को ₹39000 हर महीने सरकार देश के प्रत्येक परिवार को उनके खाते में देगी और यह योजना ऐसी है कि इससे देश के सरकारी खजाने में कोई एक्स्ट्रा बोझ नहीं पड़ेगा यह फार्मूला फुल प्रूफ है
- वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लाए गए चीतों को वापस भेजा जाएगा और वापस भेजने में जो खर्च आएगा वह पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के खाते से वसूला जाएगा
- आजादी के बाद से देश में आज तक जितने भी नेता हुए हैं उन सब की अकूत संपत्तियों की कड़ी जांच कराई जाएगी और उसको जप्त किया जाएगा और ऐसे नेताओं को जेल भी भेजा जाएगा उनके द्वारा जप्त किए गए धन से देश का विदेशी कर्जा उतार दिया जाएगा
- देश का कोई भी नागरिक बेरोजगार नहीं होगा हजारों तरह के रोजगार पैदा किए जाएंगे सरकार उद्योगों और व्यापार को बढ़ाने में हर तरह का सहयोग करेगी इस दिशा में हम चीन की व्यवस्था को फॉलो करेंगे और भारत को विश्व का नंबर वन व्यवसायिक देश बनाएंगे
- भारत में कृषि और उद्योगों की क्रांति होगी कृषि को आधुनिक यंत्रों से करने के लिए सरकार किसानों को कृषि की शिक्षा और आधुनिक यंत्रों का उपयोग तथा उन को मुहैया कराने की जिम्मेदारी लेगी किसानों की आय में 10 गुना तक बढ़ोतरी होगी खेती किसानी को इस देश का नंबर वन रोजगार बनाया जाएगा देश की एक भी इंच जमीन बिना उपजाऊ नहीं रहेगी कोई भी किसान भूमिहीन नहीं होगा किसान अन्नदाता होता है और इस देश में सबसे ज्यादा सम्मान किसानों को ही दिया जाएगा कोई भी किसान कभी नाजायज मांग नहीं करता क्योंकि वह कर्मयोगी होता है सरकार किसानों की हर मांग पूरी करेगी
आपका - श्याम भारतीय